Sahara Group | के खिलाफ 5से 7अगस्त जंतर मंतर पर प्रदर्शन | आयोजन को सफल बनायें !#saharaindia

0 0
Read Time:7 Minute, 39 Second

नमस्कार साथियों! सहारा के करोड़ो पीड़ित जमाकर्ताओं की आवाज को आगे लाने वाला चैनल Aapki Awazz। Shiela Kumari आप सभी साथी। पूरे देश से जो लाखों की तादात में 5 से 7 अगस्त को जो जंतर मंतर पर पहुंच रहे है और एक एक क्रांतिकारी साथी जो  है, 10-10 साथियों को लेकर आंदोलन को सफल बना रहे हैं और सहारा प्रबंधन की ईंट से ईंट बजाने का काम आप सभी साथी करेंगे और मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि अभी तक के इतिहास का और सैकड़ों कंपनियों के जो करोड़ों करोड़ों निवेशक जो 20 से 25 करोड़ निवेशक सहारा ही नहीं, सारा धरती आपके जो है, रोजवैली हो, आपके जो आदर्श हो, आपके जो। सारदा चिटफंड एवं सैकड़ों कंपनियों के करोड़ों करोड़ परिवार जिस तरह से आज अपने खून पसीने की कमाई को गवा कर बैठे हैं और जिस तरह की उनकी पीड़ा है, उस पीड़ा को लेकर पूरे देशभर में मोदी सरकार तक एक मैसेज पहुंचाने का काम हमारे ऑल इंडिया न्याय संघर्ष मोर्चा की कार्यकारणी ने जो बीड़ा उठाया और हमारा साथ देने के लिए देश के लाखों क्रांतिकारी साथी, जन साथी एवं करोड़ों जमाकर्ता हमारे जो कदम से कदम मिलाकर इस आंदोलन को सफल बनाने में लगे हैं, उनका तहे दिल से बहुत बहुत आभार। तहे दिल से बहुत बहुत आभार और मैं आज थोड़ा सा कुछ और विषय पर भी प्रकाश डालूंगा। आज कई कंपनियों के कई कंपनियों के खिलाफ भी जो 31 जुलाई को मदन लाल आजाद भी, जो इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ाने के लिए जो निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन मदन लाल आजाद जी और हमारे कोर जो आयकर कर्मियों की साथी हैं बीके श्रीवास्तव जी उन दोनों में जो आपसी मनमुटाव और 

कमेंट में एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं तो मैं इन दोनों व्यक्तियों से कहूंगा कि जो इस इस बात को जो बरामदे, इस बात को जो बरामदे और मुझे सुनने में या। अभी एक दिन का फोन आया था कि मदन लाल आजाद इनको वो बीके श्रीवास्तव समझ रहे हैं जो सहारा इंडिया में डायरेक्टर थे और वो बीके श्रीवास्तव नहीं है। आज बीके श्रीवास्तव एक ऐसा नाम जो आज सहारा के खिलाफ लीगल कार्रवाइयों में और सहारा के करोड़ों जमाकर्ताओं को न्याय दिलाने में बहुत आगे और अहम रोल अदा करते हैं तो आप सभी साथियों से कहूंगा कि अपने पर्सनल मतभेदों को भुलाकर। आज सहारा कंपनी के खिलाफ आंदोलन को हम 5 से 7 अगस्त तक आगे बढ़ा रहे हैं। मदनलाल जी भी आगे बढ़ा रहे हैं तो आंदोलन को सफल बनाने में भरसक प्रयास करें और एक दूसरे पर कोई टीका टिप्पणी न करें और इससे बचा जाए। मैं मदन लाल जी से भी आग्रह करता हूं। आज बीके श्रीवास्तव का अहम रोल है और बीके श्रीवास्तव वह व्यक्ति है जिसने कानूनी जानकारी में हर मोर्चे पर लोगों को जागरुक करने में अगर यह आंदोलन यहां तक पहुंचा है तो बीके श्रीवास्तव का भी महत्वपूर्ण रोल है। आप समझिए इस बात को। अगर आप कोई दूसरे बीके श्रीवास्तव को समझ रहा है तो वह व्यक्ति अलग है तो आज हमको मिलकर लड़ना है और मिलकर इस देश के जो करोड़ों जमाकर्ताओं को ठगने वाले लोगों से लड़ना है। और अभी आप यह समझिए अभी जैसे जैसे आपके आंदोलन की डेट करीब आएगी। वैसे वैसे कई लोग जो विघ्नसंतोषी और विघ्न बाधा डालने वाले आपके आन्दोलन में कई लोग आएंगे, कई लोग आपको जो हैं, कई लोग आपके आंदोलन को 

विफल करने का प्रयास करेंगे। आज 5 से 7 अगस्त जंतर मंतर पर प्रदर्शन है। उसमें हड़कंप की स्थिति है। जो भी लड़े, मेरा तो एक ही उद्देश्य सहारा, सहारा जैसी सैकड़ों कंपनियों पर जो भी व्यक्ति लड़े, जो भी आंदोलन करें बोवाई। अगर आप उनको समर्थन नहीं दे सकते तो नकारात्मक विचार ना कोई भी व्यक्ति उनके प्रति ना लाएं। सकारात्मक बात की जाए। आंदोलन को बड़ा करने की बात की जाए। अगर आप यह नहीं कर सकते तो आपको नकारात्मक कमेंट्स करने के भी जो हैं, अधिकारी नहीं हैं। आप अगर सहयोग नहीं दे सकते तो आप टांग खींचने का काम भी ना करें। मैं आप सभी साथियों से कहूंगा कि 31 जुलाई को भी जो मदनलाल जी, आजाद जी के नेतृत्व में आंदोलन हो रहा है उसको भी सफल बनाएं। 5 से 7 अगस्त तक का भी जो आंदोलन हो रहा है उसको भी सफल बनाएं और किसी के व्यक्ति विशेष पर इस तरह की गाली एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना ठीक नहीं है। और बीके श्रीवास्तव का सहारा के आंदोलन में बहुत बड़ा रोल है। बहुत बड़ा कर्मयोगी व्यक्ति है। वह और बहुत लोगों को जागरुक करता है तो मुझे मेरा लगता है कि यह Blog दोनों साथ ही सुनेंगे और देश के करोड़ों जमाकर्ता सुनेंगे। हमारी लड़ाई किसी तरह कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। हमारी लड़ाई किसी तरह कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था, लेकिन आज कई साथी सहारा प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। अभी जैसे जैसे डेट के पास आएगी, आप लोगों को गुमराह किया जाएगा। लेकिन देश के लाखों लोग निकलिए ज्यादा। जरा आप फंड जनरेट करिए। इस आंदोलन में
सफल बनाने में एक एक व्यक्ति महती भूमिका निभाएं और 5 से 7 अगस्त जंतर मंतर पर लाखों लोगों की भीड़, लाखों लोगों की भीड़ जो इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए और दिल्ली के आंदोलन में आपके बीके श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान है। हर उस व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है और बीके श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वार्थ की इस लड़ाई को यहां तक पहुंचाने में। तो जागरुक बनिए Aapki awazz Blog को ज्यादा लोग लाइक करें, बहुत बहुत धन्यवाद और आभार।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *