0
0
Read Time:27 Second
सेठ जी सोशल मीडिया पर भी ख़र्च कर रहे हैं। भाजपा की तरह ट्रोल आर्मी की आईटी सेल भी बना रखा हैं। ये सर्च करके अड़ानी पर किये गये ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आशा हैं इन कॉर्पोरेट ट्रोल आर्मी को दो रुपये प्रति ट्वीट से अधिक भुगतान हों रहा होगा।